Tuesday, September 20, 2011

अकेला महसूस करता हूँ !!

अपनों के बीच में, सौतेला महसूस करता हूँ
भीड़ इतनी है चारों तरफ, कि अकेला महसूस करता हूँ

लगता है जैसे बस दुकानें लगी हैं रिश्तों की, जिसमे
खुद को खरीदार और जिंदगी को जैसे मेला महसूस करता हूँ

भीड़ इतनी है चारों तरफ, कि अकेला महसूस करता हूँ !!